फर्रुखाबाद । अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय शमशाबाद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी अधिनियम योजना के अंतर्गत 100 दिनों तक कार्य करने वाले आधा सैकड़ा श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शमशाबाद में मौजूद सभी श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गरीबी का जीबन जीने बाले श्रमिको के लिये सोने पर सुहागा साबित हो रही है श्रमिकों को खंड विकास अधिकारी शमशाबाद ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है जिस समय खंड विकास अधिकारी शमशाबाद शमीम अहमद ने मनरेगा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मजदूरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
सभागार में मौजूद ग्रामीणों ने श्रमिकों के सम्मानित होने पर जमकर तालियां बजाई है। यह प्रशस्ति पत्र सम्मान उन श्रमिकों को दिया गया जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के अंतर्गत श्रमिक है और इस योजना से जोड़कर पूरे 100 दिनों तक कार्य किया है उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों को भी सम्मानित किया गया इस दौरान अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा गौरव सिंह सोमवंशी ने मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना के बारे में सभी को बताया उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की तरफ पलायन रुका है और ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधारने में यह योजना सफल साबित हुई है