अभिनेत्री उर्फी जावेद अक्सर अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती है जिसके कारण वह कई बार ट्रोलर्स की नजर में जा जाती है। हाल में ही उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पूरी तरह टॉपलेस नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी अपर बॉडी को अखबार से कवर कर रखा है और जींस का बटन उन्होंने खुला रखा है। उर्फी जावेद आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी। टॉपलेस होकर अखबार पढ़तीं उर्फी जावेद का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
उर्फी ने टॉपलेस होकर पढ़ा अख़बार यूजर्स के आये ऐसे रिएक्शन
वीडियो के कैप्शन में उर्फी जावेद ने लिखा- कैप्शन के लिए आप फोटो देखिए। जब आप कैप्शन की तलाश में उर्फी जावेद की ये टॉपलेस तस्वीर देखते हैं तो आपका ध्यान उस अखबार पर जाता है जिससे उर्फी ने अपनी अपर बॉडी को कवर कर रखा है। उर्फी जावेद ने अखबार के ऊपर लिखा है- Be Yourself. यानि जो खुद हो वही बने रहो।
यह भी पढ़ें :पीएम की मौजूदगी मे भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरु
लोगो ने पूछ डाले पेपर के दाम
अनबटन जींस में उर्फी जावेद की ये वीडियो वायरल हो गई है और कमेंट बॉक्स में उन्हें हमेशा की तरह फिर एक बार ट्रोल किया गया है। हालांकि कुछ लोगों ने उर्फी जावेद के इस दिलफेंक अंदाज की तारीफ भी की है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘तू ये सब बकवास करने में एक्सपर्ट है।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘पेपर कितने का दिया?’
यूजर बोला- बचपना छोड़ दो लड़की
एक फैन ने उर्फी जावेद के इस वीडियो पर कमेंट किया, ‘आप कैसे हर तस्वीर में कमाल कर जाती हैं।’ वहीं एक शख्स ने लिखा, ‘अब तुम्हें बचपना छोड़ने की जरूरत है लड़की।’ बता दें कि उर्फी जावेद कई छोटे-बड़े टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन वह अपने इस बोल्ड और दिलफेंक अंदाज से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।