रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर ताजा खबर आई है कि अब यह जोड़ा पति-पत्नी बन चुका हैl रणबीर कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से बांद्रा इलाके में स्थित वास्तु बिल्डिंग में गुरुवार की शाम शादी कर ली हैl यह जोड़ा पिछले 5 वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहा थाl दोनों ने पारंपरिक पंजाबी अंदाज में शादी की हैl
विवाह के बंधन में बंधे रणबीर आलिया
कहा जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई है और फिर फेरे भी लिए हैंl इस अवसर पर उनके परिवार के लोग और नजदीकी दोस्त उपस्थित थेl इस मौके पर कई कलाकार और मेहमान भी नजर आएl इनमें नीतू कपूर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, रिद्धिमा कपूर, करीना कपूर, रिमा जैन, रणबीर कपूर, राहुल भट्ट, करण जौहर और महेश भट्ट शामिल हैl सभी ने पिंक कलर सूट ड्रेस पहन रखा थाl वहीं उनके दोस्तों ने पलेट कलर की ड्रेस पहन रखी थीl आकांक्षा रंजन ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आईl
यह भी पढ़ें : यूटीडीबी ने चारधाम से जुडी जानकारी हेतु जारी किया टोल फ्री नंबर
फाइव स्टार होटल में हो सकती है रिसेप्शन पार्टी :
अब प्रशंसक इस बात की अपेक्षा लगा रहे हैं कि शादी के बाद यह जोड़ा पहली बार एक-दूसरे के साथ नजर आएगाl प्री-वेडिंग और शादी एक प्राइवेट अफेयर थाl रणबीर और आलिया बॉलीवुड स्टाइल में एक फाइव स्टार होटल में रिसेप्शन दे सकते हैंl इसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कटरीना कैफ और विकी कौशल जैसे कई लोगों को बुलाया जा सकता है।