मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंच चुके हैं। सीएम शिवराज पीएम मोदी से केन-बेतवा लिंक परियोजना और अन्य विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा करेंगे। वे राज्य की स्टार्ट-अप नीति की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री को वर्चुअल लॉन्च के लिए भी आमंत्रित करेंगे। इसके बाद वह केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री सचिवालय ने 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मांगा था। तब पीएमओ ने प्रधानमंत्री मोदी के तीन दिवसीय दौरे का हवाला देकर उनकी व्यस्तता की जानकारी दी थी। इसके बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री द्वारा पीएमओ ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ने शनिवार के लिए समय आरक्षित किया है।
इसे भी पढ़े :हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर ने अपनी हत्या की जताई आशंका
विकास कार्यों पर हो रही चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं । सुबह 11:30 बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। वे केन-बेतवा लिंक परियोजना, प्राकृतिक खेती में मध्य प्रदेश की स्थिति, राज्य के गेहूं निर्यात की उपलब्धि, राज्य में मनाए जा रहे गौरव दिवस और इसके सामाजिक जुड़ाव, विकास कार्यक्रमों और नवाचारों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री रोजगार दिवस के तहत युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में प्रदेश की प्रगति, अमृत सरोवर निर्माण समेत राज्य के आर्थिक परिदृश्य की जानकारी और आर्थिक प्रबंधन से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया जाएगा। वह वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में बदलने की प्रगति भी बताएंगे। राज्य की कानून-व्यवस्था, नक्सल समस्या, स्लीपर सेल के आतंकियों की गिरफ्तारी की पूरी जानकारी देने के साथ ही मार्गदर्शन भी लिया जाएगा।