आगरा। आगरा में लापरवाही के चलते ही कोरोना वायरस के नए केस बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार दोपहर जारी रिपोर्ट के मुताबिक 13 नए केस आए हैं। इससे पहले मंगलवार को 08 केस आए थे। बुधवार को 16 लोग ठीक भी हुए हैं, इसके चलते एक्टिव केस अब घटकर 71 हो चुके हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 36326 हो गई है। कुल 35790 लोग स्वस्थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 465 है। बुधवार तक 2638552 लोगों की जांच हो चुकी थी। बुधवार को एक दिन में कुल 2226 सैंपल जांचे गए थे। ठीक होने की दर 98.52 फीसद पर आ गई है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हालातों पर नजर रखी जा रही है। जांच का दायरा भी अब बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : पंजाब में गहराया बिजली संकट, घंटो की कटौती झेल रहे लोग
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
अप्रैल में ये है आगरा का हाल
- 01 मई 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36298, 465 की मौत, 35751 लोग हुए ठीक।
- 02 मई 07 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36305, 465 की मौत, 35757 लोग हुए ठीक।
- 03 मई 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36313, 465 की मौत, 35774 लोग हुए ठीक।
- 04 मई 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36326, 465 की मौत, 35790 लोग हुए ठीक।