आगरा में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण पांव पसार रहा है। सावधानी बरते जाने की जरूरत है। बीते तीन दिन से लगातार नए केस बढ़े हुए ही आ रहे हैं। मंगलवार दोपहर जारी रिपोर्ट के मुताबिक नौ नए केस आए हैं। इससे पहले सोमवार को आठ और रविवार को 15 केस आए थे। मंगलवार को तीन लोग ठीक भी हुए हैं, इसके चलते एक्टिव केस अब बढ़कर 42 हो चुके हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 36227 हो गई है। कुल 35720 लोग स्वस्थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 465 है। मंगलवार तक 2618720 लोगों की जांच हो चुकी थी। मंगलवार को एक दिन में कुल 2683 सैंपल जांचे गए थे। ठीक होने की दर घटकर 98.60 फीसद पर आ गई है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। सभी होम आइसोलेशन में हैं।
एम्बुलेंस सेवाएं
- 108 सेवा- 35
- ALS सेवा- 02
- 102 सेवा- 44
अप्रैल में ये है आगरा का हाल
- 01 अप्रैल 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36173, 465 की मौत, 35703 लोग हुए ठीक।
- 02 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36173, 465 की मौत, 35703 लोग हुए ठीक।
- 03 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36173, 465 की मौत, 35705 लोग हुए ठीक।
यह भी पढ़ें : जहांगीरपुरी हिंसा केस में फैक्ट फाइंडिग टीम ने घटनास्थल क्षेत्र को बताया टाइम बम की तरह
- 04 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36173, 465 की मौत, 35705 लोग हुए ठीक।
- 05 अप्रैल 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36175, 465 की मौत, 35705 लोग हुए ठीक।
- 06 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36175, 465 की मौत, 35706 लोग हुए ठीक।
- 07 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36175, 465 की मौत, 35707 लोग हुए ठीक।
- 08 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36175, 465 की मौत, 35707 लोग हुए ठीक।
- 09 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36175, 465 की मौत, 35707 लोग हुए ठीक।
- 10 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36175, 465 की मौत, 35707 लोग हुए ठीक।
- 11 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36175, 465 की मौत, 35709 लोग हुए ठीक।
- 12 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36175, 465 की मौत, 35709 लोग हुए ठीक।
- 13 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36175, 465 की मौत, 35709 लोग हुए ठीक।
- 14 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36175, 465 की मौत, 35709 लोग हुए ठीक।
- 15 अप्रैल 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36176, 465 की मौत, 35709 लोग हुए ठीक।
- 16 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36176, 465 की मौत, 35709 लोग हुए ठीक।
- 17 अप्रैल 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36176, 465 की मौत, 35709 लोग हुए ठीक।
- 18 अप्रैल 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36181, 465 की मौत, 35709 लोग हुए ठीक।
- 19 अप्रैल 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 361835, 465 की मौत, 35709 लोग हुए ठीक।
- 20 अप्रैल 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36184, 465 की मौत, 35709 लोग हुए ठीक।
- 21 अप्रैल 03 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36187, 465 की मौत, 35709 लोग हुए ठीक।
- 22 अप्रैल 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36187, 465 की मौत, 35709 लोग हुए ठीक।
- 23 अप्रैल 06 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36195, 465 की मौत, 35709 लोग हुए ठीक।
- 24 अप्रैल 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36210, 465 की मौत, 35711 लोग हुए ठीक।
- 25 अप्रैल 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36218, 465 की मौत, 35717 लोग हुए ठीक।
- 26 अप्रैल 09 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36227, 465 की मौत, 35720 लोग हुए ठीक।