लखनऊ : रविवार को पारा मे होप डेंटल हॉस्पिटल एंड वेलनेस सेण्टर का उदघाटन हुआ। हॉस्पिटल का उदघाटन उत्तरप्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। पर बोलते हुए हॉस्पिटल की निदेशिका, डा. हिमांगी दुबे पाण्डेय ने बताया कि अस्पताल में मसूड़ों में कीड़े, सूजन, पायरिया, दांतों में असमानता, रूट कैनाल जैसी दांत से जुड़ी सारी बीमारियों का समस्त इलाज आधुनिक सुविधाओं के साथ मुहैया कराया जाऐगा| उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं कि सराहना की और उम्मीद जताई कि शहरी एवं उपनगरीय क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को अनेक सुविधाओं का लाभ इस अस्पताल में मिलेगा | सभी अतिथियों का स्वागत सुरेंद्र कुमार पाण्डेय एंव डा. हिमांशु पाण्डेय ने किया| कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल और रालोद के राष्ट्रीय सचिव रहे अनिल दुबे भी उपस्थित रहे।