उत्तर प्रदेश के डेप्युटी सीएम ब्रजेश पाठक पद संभालने के बाद से ही काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। राजधानी लखनऊ में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम में पहुंचे उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अजान के वक्त अपना भाषण रोक दिया। इस वाकये से जुड़ा उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : अलीगढ़ के चौराहों पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए चंदा जुटा रहा है ABVP
जानकारी के मुताबिक, डेप्युटी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे थे।
अज़ान की आवाज़ सुन बीच में रोक दिया भाषण
इसी बीच जब वे वहां भाषण दे रहे थे तभी उन्हें पास के एक मस्जिद से अजान की आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद उन्होंने अपना भाषण रोक दिया था। यही नहीं पूरा अजान खत्म होने के बाद ही उन्होंने अपने संबोधन को आगे बढ़ाया था।
सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा वीडियो
बीजेपी समर्थक ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो रेकॉर्ड कर रहा शख्स डेप्युटी सीएम ब्रजेश पाठक ने अजान के वक्त भाषण रोकने की तारीफ कर रहा है।