रूस और यूक्रेन के बीच चल युद्ध के कारण कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका के प्रतिबंध के बावजूद भी भारत रूस से तेल आयात कर रहा है और यह बात कई देशों को खटक रही है। 11 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के बीच बातचीत हुई। वहीं विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भी इस वक्त अमेरिका में ही हैं और 2+2 वार्ता में शामिल हुए हैं।
एक कार्यक्रम के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल पूछा गया कि अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद भी भारत रूस से तेल क्यों आयात कर रहा है? इसके जवाब में एस जयशंकर ने कहा कि ‘भारत रूस से जितना तेल एक महीने में खरीदता है, उतना यूरोपीय देश एक दिन के दोपहर तक में खरीद लेते हैं।’ इस दौरान वहां अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भी मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर एस जयशंकर के इस जवाब का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। ANI की पत्रकार पायल मेहता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘विदेश मंत्री एस जयशंकर के द्वारा रूस से भारत की ऊर्जा खरीद पर सीधा जवाब “यूरोप दोपहर तक जितना खरीदता उतना भारत एक महीने में खरीदता है।”
हरिदास नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या गजब का जवाब दिया है एस जयशंकर ने, ऐसा जवाब का अनुभव अमेरिका को पहले कभी नहीं रहा होगा।’ भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि ‘फ्लावर नहीं फायर हैं एस जयशंकर।’ विपुल शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नाम मे शंकर हैं, वही शंकर जो भोलाभाला भी है और भस्म करने वाला भी।’
आर्यन नाम के यूजर ने लिखा ‘एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे? एस जयशंकर जी।’ अंकिता दास नाम की यूजर ने लिखा कि ‘नरेंद्र मोदी के बाद यही वह आदमी है जिससे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। ज्ञान, तर्क और वास्तविक तथ्यों, डेटा से कैसे ट्रोल और पक्षपाती आलोचकों का मुंह बंद करें।’
एमके जोशी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह व्यक्ति हमेशा सच और बिना किसी प्रोपेगैंडा के सच बोलता है।’ रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये व्यक्ति शुद्ध सोना हैं। डॉ. जयशंकर भारत के इतिहास में सबसे अच्छे विदेश मंत्री हैं। शानदार हैं, मुखर हैं और उनका व्यक्तित्व दुनिया और भारत को एक बेहतर स्थान प्रदान करता है।’