लखनऊ, महाराष्ट्र, एमपी के बाद अब यूपी की नई फसल की आवक के साथ ही दालों की कीमतों में गिरावट आना शुरू हो गई है। दालों में तकरीबन पांच रुपये किलो का अंतर आया है। कारोबारियों का कहना है कि आयात खुलने का असर भी दलहन मंडी पर पड़ा है। दाल की करीब-करीब सभी कैटेगरी में कमी आई है। सौ के पार चल रही अरहर की दाल अब घटकर 94 से 95 रुपये प्रति किलो हो गई है।
रंगून समेत दूसरे देशों से आने वाली दालों के लिए सरकार ने आयात को 31 मार्च 2023 तक के लिए खोल दिया गया है। साथ ही नई फसल भी तेजी से बाहर आने लगी है। इससे दलहन की आमद बढ़ने लगी है। कारोबारियों का मानना है कि जैसे-जैसे फसल बाहर आएगी दाल के दाम में कमी आएगी।लखनऊ
कर्नाटक की फसल बेहतर नहीं रही। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की फसल के साथ ही अब यूपी की फसल शुरू हो गई है। इससे कीमतों में अंतर आना शुरू हो गया है। – भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष लखनऊ दाल मिलर्स एसोसिएशन
इसे भी पढ़े :इस वर्ष डीएलएड में आवेदन हुए काम , डेट बढ़ाने का भी नहीं हुआ फायदा
दालों को आयात मुक्त करने और प्रांतों से नई फसलें निकलने लगी हैं। इससे कीमतों में अंतर दिख रहा है। कीमतों में कमी की यही वजह है। साथ ही आपूर्ति बढ़ने और खपत कम होने से भी अंतर बना हुआ है। – राजेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष पांडेयगंज गल्ला मंडी
फुटकर बाजार: अरहर की दाल रुपये प्रति किलो पहले-अब
दाल-आज का भाव
पुखराज- 100-95
सूरजमुखी- 96-92
डायमंड छिलके वाली- 67-62
माधुरी- 63-61
चना दाल- 68-65
छोला अव्वल- 102-105
उड़द दाल काली- 110-100
उड़द दाल हरी- 140-135