बक्सर। चोर गिरोह के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे। लेकिन बिहार के बक्सर में बकरी चोर एक गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये गिरोह बकरी चोरी करने के लिए लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। ये नहीं पकड़े गए चोर पटना का रहने वाला है और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए वो बक्सर जाया करता था और अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देता था।
यह भी पढ़ें : शादी पर आलिया वाले निखार के लिए करें यह नुस्खे ट्राई
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बकरियों की चोरी करने वाले गिरोह का पीछा कर सोमवार की रात औद्योगिक थाना पुलिस ने चोरी की पांच बकरियों के साथ गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। लग्जरी गाड़ी पर सवार गिरोह के सदस्य पटना के खगौल से बकरियों की चोरी करने बक्सर आए थे। बकरियों की चोरी कर भाग रहे चोरों का पुलिस ने करीब दस किमी तक पीछा कर उन्हें दबोच लिया।
औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे उन्हें थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी किसी ग्रामीण ने फोन कर सूचना दी कि गांव से पांच बकरियों की चोरी कर कुछ लोग एक गाड़ी से भाग रहे हैं। पुलिस टीम भाग रहे बकरी चोर गिरोह के पीछे लग गई। करीब दस किमी आगे जाने के बाद पुलिस को उनका वाहन दिखा तो घेराबंदी कर पकड़ लिया। हालांकि, अंधेरी रात का फायदा उठाते हुए चार चोर भाग निकले, जबकि चोरी की बकरियों के साथ गिरोह का एक युवक पकड़ लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान पटना के खगौल लख निवासी छोटू नट के रूप में की गई। मौके से फरार उसके अन्य साथियों की पहचान आरा निवासी सनोज नट के अलावा खगौल निवासी करन नट, नकट नट तथा सोनू पंडित के रूप में की गई है। छोटू ने बताया कि पटना से वे लोग अक्सर यहां गाड़ी से आते थे और बकरियां चोरी कर ले जाते थे।