बरेली : स्वास्थ्य विभाग ने नौकरी दिलाने के नाम वसूली का एक आडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वेतन और पद के हिसाब से रिश्वत की रकम तय की जा रही है। आडियो में यह तक कहा गया है कि यह पैसा वह अकेले नहीं रखता बल्कि ऊपर के अधिकारियों का इसमें हिस्सा होता है। हालांकि आडियो में किसी भी अधिकारी का नाम नहीं लिया गया है। चर्चा है कि यह आडियो भोजीपुरा में तैनात एक बाबू का है।
इसे भी पढ़े :जालौन में काऊ सफारी के लिए प्रशासन ने दो करोड़ रुपये का प्रस्ताव कराया तैयार
आडियो में दो शख्स बात कर रहे है। जिसमें पहला पूछता है कि डेंटल का कितना वेतन है, दूसरी ओर से आवाज आती है कि डेंटल का सत्ताईस हजार, इसका चार्ज लगेगा साढ़े तीन लाख। नर्सिंग का वेतन 17 हजार, इसका चार्ज तीन लाख, आयुष्मान कार्ड बनवाने का दस हजार और एक्सरे टैक्नीशियन का चार्ज तीन लाख तीस हजार है। मगर एक्सरे टैक्नीनिशयन का वेतन अभी कंर्फम नहीं है।
आडियो मैनें सुना नहीं है, सुनने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। डा सतीश चौधरी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी