नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स मामूली 35 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58533 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 10 अंक या 0.06 फीसदी टूटकर 17455 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।
ये भी पढ़ें… श्रीलंका में बेकाबू महंगाई से त्रस्त जनता उतरी सड़को पर
बाजार शुरू होने के साथ ही लगभग 1222 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 628 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंफोसिस, आयशर मोटर्स और एचडीएफसी प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे, वहीं एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, भारती एयरटेल, ओएनजीसी और बीपीसीएल के शेयर लाभ में खुले।
गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 115.48 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 58,568 के स्तर पर बंद हुआ था और एनएसई का निफ्टी 33 अंक या फिर 0.17 फीसदी फिसलकर 17,465 के स्तर पर बंद हुआ था।
More Stories
- Best Cloud Hosting Providers for WordPress Sites in 2022
- Film Photography Tips For Beginners | Film Photography Tips & Tricks
- how to whiten dark underarms: Unable to wear sleeveless dress due to black underarms, these home remedies will solve your problems in a pinch
- Portable Fridge easy to carry with you, it is of great use, this gadget that comes in less than Rs 1,500
- Tequila Jokes And Puns Funny Tequila Jokes
- Top 10 companies to work in India 2022: Check list
- mushroom jokes | 82 Mushroom jokes | fungi mushroom jokes