फर्रुखाबाद। इटावा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन विधान परिषद में आज हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने अपने निकटतम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरीश यादव को 3482 मतों से पराजित किया है प्रांशुदत्त द्विवेदी को 4139 तथा सपा के हरीश यादव को 657 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह को मात्र 28 वोट ही मिले हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलेक्ट्रेट परिसर में मतगणना प्रात 8:00 बजे शुरू हुई जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा तथा निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गए प्रेक्षक गौरीशंकर प्रर्दशी, अपर जिला अधिकारी औरैया रेखा चौहान अपर जिला अधिकारी फर्रुखाबाद सुभाष चंद्र प्रजापति तथा नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव की मौजूदगी में मतगणना आरंभ हुई प्रथम चक्र में भाजपा के प्रत्याशी ने 1460 दूसरे चक्र में 1428 तथा तीसरे चक्र में 1251 प्राप्त किए सपा प्रत्याशी हरीश यादव ने पहले में 208 238 तथा तीसरे चक्र में 211 मत पाए हैं, निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह ने 11, 7, 10 तीनों चक्रों में 28 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। इस चुनाव में 4824 वोट वैद्य पाए गए तथा 232 मतपत्र निरस्त पाए गए है।
औरैया, इटावा ,फर्रुखाबाद, कन्नौज, चारों जनपदों में 5056 मत थे।
यह भी पढ़ें : खरमास ख़त्म अब फिरसे घरों में गूंजेगी शादी की शहनाई
मतगणना की बंडलिंग भाजपा के चुनाव एजेंट वरिष्ठ भाजपा नेता सुधांशु दत्त द्विवेदी तथा समाजवादी पार्टी के चुनाव अभिकर्ता मनदीप यादव तथा निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह स्वयं की मौजूदगी में शुरू हुई पैरामिलिट्री फोर्स बीएसएफ की मौजूदगी में मतगणना कराई गई मतगणना के अंदर बीएसएफ के जवानों को लगाया गया था दूसरी तीसरी तथा चौथे चक्र में सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस को लगाया गया था सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह कलेक्ट्रेट गेट पर सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे तहसीलदार सदर श्रद्धा शुक्ला नायब तहसीलदार प्रीति तिवारी मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्यवेक्षण के लिए लगाए गए थे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रांशु दत्त द्विवेदी के जीत की सूचना जैसे कार्यकर्ताओं को मिली वह घंटा घड़ियाल और नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट परिसर आ गए यहां भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ,विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विश्वास गुप्ता, प्रबल त्रिपाठी एडवोकेट, भप्पू सोनी, ब्लाक प्रमुख शमशाबाद प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत, सांसद मुकेश राजपूत पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक भास्करदत्तद्विवेदी, कुलदीप गंगवार शैलेंद्र सिंह राठौर, रामवीर शुक्ला आदि की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने भाजपा के प्रांशु दत्त द्विवेदी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा