लखनऊ। रेलवे प्रशासन यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 09183 मुम्बई सेंट्रल-बनारस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 अप्रैल से करने जा रहा है। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
उत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 09183 मुम्बई सेंट्रल-बनारस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 अप्रैल से 15 जून तक लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेंट्रल से रात्रि 10:50 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे बनारस पहुंचेगी।
इसे भी पढ़े: बंगाल के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की संभावना
इसी तरह से वापसी में 09184 बनारस-मुम्बई सेंट्रल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 अप्रैल से 17 जून तक लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से अपराह्न 02:30 बजे प्रस्थान कर रविवार सुबह 04:35 बजे मुम्बई सेंट्रल पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ बोरीवली, वापी, सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई और भदोही स्टेशनों पर किया जाएगा। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित श्रेणी की होगी। इसमें एसी फर्स्ट, एसी सेकंड,एसी थर्ड और स्लीपर क्लास के कोच लगेंगे। ट्रेन में यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।