बरेली में बीडीए के बाद बिजली विभाग भी एक्शन मोड में आ गया है। मंगलवार को सपा कार्यालय का कनेक्शन काटने के बाद बिजली विभाग ने बुधवार सुबह अपना अभियान जारी रखा। विभाग ने तड़के फरीदपुर में छापेमारी की। इस दाैरान टीम ने बिजली चोरी पकड़ी।लोग सोतेे रहे टीम अपना काम करती रही। टीम ने घरों का कनेक्शन काटने के बाद 25 उपभोक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करया है।
यह भी पढ़ें : इशारो इशारो में जेपी नड्डा ने अखिलेश और केजरीवाल पर तंज
बिजली चोरी के खिलाफ चला रहा अभियान
बिजली चोरी और बिल न जमा करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग के अभियान में तेजी आ गई। अब तक सिर्फ दिन में कनेक्शन काटने और बिजली चोरी के मामलों में एफआईआर दर्ज कराई जा रही थी लेकिन बुधवार से तड़के बिजली चोरी के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। फरीदपुर कस्बे में बिजली विभाग की पूरी टीम ने छापेमारी की।
25 घरों के नाेट किए नाम पते, दर्ज कराई एफआईआर
इस दौरान करीब 25 घरों में बिजली चोरी होती हुई मिली तो उनके कनेक्शन काटने के साथ ही नाम पता नोट कर एफआईआर दर्ज कराने के लिए दे दिया गया है। यही नहीं जिन लोगों पर ₹10000 से अधिक बिल बकाया था उनके भी कनेक्शन काटे गए। मुख्य अभियंता वितरण संजय जैन ने बताया कि अभी क्षेत्र चिन्हित करके लगातार चेकिंग की जाएगी बिजली चोरी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।