तेज गर्मी और गर्म हवाओं का असर होंठों पर ज्यादा दिखता है। इस मौसम में कितना भी पानी पीलें होंठ सूखे हुए और पपड़ीदार दिखते हैं। समर सीजन में तेज गर्मी से स्किन में मॉइश्चर कम होने लगता है और स्किन रूखी होने लगती है। ऐसे में होंठों की ड्राईनेस दूर करने के लिए हम तरह-तरह के लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं। कॉस्मेटिक लिप बाम का असर कुछ देर तक ही होंठों पर रहता है और उसके बाद होंठ फिर से सूखने लगते हैं।
कुछ इस तरह से हुई आलिया की मेहँदी सेरेमनी
तेज गर्मी में रूखे और पपड़ीदार होंठ होने का सबसे बड़ा कारण बॉडी में पानी की कमी और सूरज की यूवी किरणें है, जिनकी वजह से होंठ सूख कर फटने लगते हैं। फटे होंठों का एक कारण बार-बार होंठों पर जीभ फेरना भी है।
अक्सर लोग थूक से होंठों को गीला करते हैं जिससे होंठ गीले तो हो जाते हैं लेकिन होंठ फटने लगते हैं। होंठों पर जीभ फेरने से होंठों की नमी ख़त्म हो जाती है और होंठ ज्यादा सूखने लगते हैं। कई बार गर्मी में एलर्जिक रिएक्शन या यीस्ट इन्फेक्शन के कारण भी होंठ फट सकते हैं।
आप भी गर्मी में फटे होंठों से परेशान हैं तो होंठों पर फ्रूट्स का लिप बाम लगाइए। फ्रूट लिप बाम होंठों को मॉइश्चराइज करेगा साथ ही होंठों को पोषण भी देगा। इस नैचुरल लिप बाम को आप अपने घर में आसानी से तैयार कर सकती है। ये नेचुरल लिप बाम होंठों को नमी देता और होंठों को गुलाबी और सॉफ्ट भी बनाता है।
लिप बाम बनाने के लिए आप फ्रूट्स का इस्तेमाल कर सकती है, जो होठों को रूखेपन से बचाते हैं और और उन्हें नमी देते हैं। लिप बाम बनाने के लिए आप पपीता और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। पपीता में मौजूद पोषक तत्त्व होठों को कोमल बनाते है साथ ही होठों का कालापन भी दूर कर देते है। आइए जानते हैं कि पपीता और शहद का लिप बाम कैसे तैयार करें।
पपीते के होंठों को फायदे: पपीता में एंजाइम पपेन और विटामिन ए मौजूद होता है, जो स्किन को मुलायम और कोमल बनाता है। इसके इस्तेमाल से होंठों से डेड स्किन हट जाती है। गर्मी में पपीता फटे हुए होंठों को बेहद फायदा पहुंचाता है। इससे होंठों का कालापन दूर हो जाता है।
शहद कैसे होंठों के लिए है जरूरी: शहद होंठों पर एक नैचुरल एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है। ये होंठों को मॉइस्चराइज़ करता है। इससे स्किन सेहतमंद और सॉफ्ट बनती है। इसका इस्तेमाल होंठो पर करने से होंठ सॉफ्ट और गुलाबी रहते हैं।
पपीता और शहद का लिप बाम कैसे तैयार करें:
सामग्री
2 पीस पपीता
1 चम्मच शहद
इस लिप बाम को बनाने के लिए सबसे पहले पपीता छील लें और उसे मिक्सर में चलाकर अच्छे से मैश कर लें। अब मैश किए हुए पपीते में एक चम्मच शहद मिलाएं। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और अपने होंठों पर 15 मिनट के लिए लगाएं। 15 मिनट बाद स्क्रब करते हुए होंठों को साफ कर लें। गर्मी में पपीते का लिप बाम आपके होंठों की ड्राईनेस दूर करेगा साथ ही होंठों को सॉफ्त और गुलाबी भी बनाएगा।