बोर्ड की परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर है। इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इसके चलते 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर के दोनों सेट लीक हो गए हैं। इंटर के छात्रों की दोपहर 2 बजे से पेपर था। लेकिन, परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया है। इसके बाद आनन-फानन में बोर्ड अधिकारियों ने पेपर को रद्द कर दिया। लेकिन अन्य 51 जिलों में परीक्षा हो रही है। बलिया के DIOS को निलंबित कर दिया गया है।
उधर, पेपर लीक मामले की जांच के लिए STF का गठन कर दिया गया है। वाराणसी से STF की टीम जांच के लिए बलिया को निकली है। ACS होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पेपर लीक मामले की रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़े :अप्रैल में इन राशि वालों पर बरसेगी मंगलदेव की कृपा
दोषियों पर लगाया जाएगा NSA
घटना के बाद सरकार ने STF जांच के आदेश दिए हैं। कहा है कि दोषियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। पेपर बलिया से लीक हुआ है। सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जाएगी उधर, तमाम जिलों में पेपर देने एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचे छात्रों को अभी तक पेपर लीक होने या पेपर रद्द होने की कोई सूचना नहीं है। छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर लाइनों में खड़े हैं।
पेपर सिर्फ बलिया में लीक हुआ- गुलाब देवी
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि पेपर लीक होने के बाद सीएम योगी अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। हमारी व्यवस्था नकल विहीन परीक्षा करानी है। पेपर केवल बलिया में लीक हुआ। लेकिन इस सीरीज के पेपर 24 जिलों में गए थे। इसलिए इन जिलों में पेपर रद्द कर दिया गया है। हमारा लक्ष्य नकल विहीन परीक्षा करानी है। जिलाधिकारी और पुलिस-प्रशासन जांच कर रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
पेपर लीक होने पर ACS शिक्षा आराधना शुक्ला का कहना है कि पुलिस-प्रशासन जांच में जुटी है। एक जिले में पेपर लीक हुआ था, लेकिन बाकी जिलों हमने बच्चों के हित को ध्यान रखकर पेपर को रद्द करने का फैसला किया है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।
भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक की व्यवसाय बदस्तूर जारी- अखिलेश
अखिलेश यादव ने पर्चा लीक होने पर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोजगार देने में भाजपा सरकार नाकाम है’।
