शामली : उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर बाबा का बुलडोज़र लगातार चल रहा है। सोमवार को प्रदेश के शामली जिले से पुलिस ने संजीव जीवा गैंग के शातिर अपराधी अनिल उर्फ़ पिंटू को पुलिस ने धर दबोचा कार्यवाही के दौरान अपराधी के पास से 4 मैगनीज़, 1 एक्सयूवी, 300 कार व 1 रेडमी का फोन बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें : 5G की लॉन्चिंग को लेकर सरकार ने कही बड़ी बात
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसने आटोमेटिक हथियार संजीव जीवा से 11 लाख रूपए में लिया था। उसका बचपन का दोस्त अनिल बंजी एयरफोर्स से रिटायरमेंट लेकर वापिस आया था। यह असलहा अनिल के पास ही रहता था। अनिल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के डीन की हत्या इसी असलहे से करना चाहता था करना चाहता था लेकिन बाद में अनिल ने यह योजना बदल दी और दूसरे हथियार से हमला किया। पिछले महीने अनिल ने डीन राजबीर पर अपने साथियो के साथ गोलिया चलवाई थी लेकिन वो बच गया इस केस में अनिल और उसके साथी पहले से ही मेरठ जेल में बंद हैं। अपराधी अनिल इन हथियारों को छुपाने के लिए उत्तर प्रदेश से बहार जाना चाहता था लेकिन पुलिस ने उसको धर दबोचा।
थानाभवन पुलिस ने अपराधी पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज़ कर लिया है और आवश्यक कार्यवाही भी शुरू कर दी है.